रिकांगपिओ । न्यूज़ व्यूज पोसर —–
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रतन ने आज यहां बताया कि जिला किन्नौर के उन सभी महिला व पुरूष अभ्यर्थियों जिन्होने दिनांक 09 नवम्बर, 2021 से 11 नवम्बर, 2021 तक हुई पुलिस आरक्षी भर्ती की शारीरिक परीक्षा उतीर्ण की है की लिखित परीक्षा 27 मार्च, 2022 रविवार दोपहर 12 बजे टी0एस0 नेगी, राजकीय महाविद्यालय, किन्नौर स्थित रिकांग पिओ में आयोजित की जाएगाी।
उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा के लिए शारीरिक परीक्षा उतीर्ण पुरूष व महिला अभ्यर्थियों को admit card पुलिस मुख्यालय द्वाराsms के माध्यम से भेजे जाऐगेेें जिसे अभ्यर्थियों को अपने साथ लाना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि सभी अभ्यर्थियों को परिक्षा केंद्र में प्रातः 09ः00 बजे पहुंचना होगा।किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा शुरु होने के बाद परीक्षा मे बैठने की अनुमति नही दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ नीला या काला बाॅल पैन लाना अनिवार्य होगा। सभी अभ्यर्थियेां को अपने साथ एक रंगीन फोटो व पहचान पत्र जिनमें से कोई एक आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसैन्स, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या कोई अन्य दस्तावेज जो किसी सक्षम अधिकारी ने जारी किया हो अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र मे बैग, किताबे, मैगजीन, मोबाईल फोन, ईलैक्ट्रोनिक गैजेटस, कैलकुलेटर पूर्णतः निषेध है। उन्होंने कहा कि यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान नकल या उससे सम्बन्धित वस्तुआंे का उपयोग करता हुआ पाया गया तो उसकी candidature को उसी समय रदद कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालयके दूरभाष नं0 01786-222294 या 222873 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
.0.