नाहन, 25 मार्च, न्यूज़व्यूज पोस्ट : सिरमौर पुलिस ने नशे के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखते हुए पांवटा साहिब में दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 12 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में ND&PS एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पहली कार्रवाई – कुल्हाल क्षेत्र में दबिश
24 मार्च को पुलिस थाना पांवटा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कुल्हाल क्षेत्र में एक युवक को हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 4 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान हर्ष (पुत्र बलदेव, निवासी बद्रीपुर, पांवटा साहिब) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि नशे के स्रोत और सप्लाई चैन का पता लगाया जा सके।
दूसरी कार्रवाई – उत्तराखंड के दो युवक गिरफ्तार
इससे पहले, 23 मार्च को पुलिस ने गांव कुंजा ग्रांट, जिला देहरादून (उत्तराखंड) के दो युवकों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान आदिल (पुत्र स्व. निसार अली) और साहबजाद (पुत्र युसुफ) के रूप में हुई। तलाशी में 8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। अदालत में पेशी के बाद दोनों को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
नशे के खिलाफ सख्त रुख, जनता से सहयोग की अपील
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों मामलों में आरोपियों के नेटवर्क की जांच की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि यदि उन्हें नशा तस्करों के बारे में कोई सूचना मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ एक सख्त संदेश है कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।