रिकांग पिओ, 20 मई (न्यूज व्यूज पोस्ट ) —
22 के.वी. भोक्टू-कल्पा फीडर के अंतर्गत आने वाले पांगी गांव में 21 मई, 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी छोड़ुप नेगी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य निर्धारित किया गया है, जिसके चलते यह अस्थायी बिजली कटौती की जा रही है। यदि मौसम खराब रहा और कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका, तो बिजली आपूर्ति 22 मई को भी प्रभावित रह सकती है।
बिजली विभाग ने लोगों से सहयोग और समझदारी की अपील की है ताकि काम को सुरक्षित और समय पर पूरा किया जा सके।