रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामपुर इकाई द्वारा मतदाता जागरूक अभियान के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में होने वाले लोकतंत्र के महापर्व पर सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया । रामपुर इकाई द्वारा रथयात्रा का भी आयोजन किया गया । यह यात्रा रामपुर महाविद्यालय से शुरू होकर रामपुर बाजार तक चली व साथ ही पर्चा वितरण का कार्य भी किया। इसमें मुख्य रूप से प्रांत मंत्री आकाश नेगी उपस्थित रहे । संयोजक विकास चौहान, जिला संयोजिका अमन अदिति टैगोर , इकाई अध्यक्ष निशांत ठाकुरव इकाई मंत्री गौरव शर्मा की अध्यक्षता में यह यात्रा की गई । जिसमे कहा गया कि युवा देश की रीड की हड्डी है युवा शक्ति देश के लोकतंत्र व पुनर्निर्माण मै अपनी भूमिका निभाते हैं इसलिए सभी अपने घरों से निकले वह 12 नवंबर को मतदान करें।
“पहले करे मतदान
फिर करे जलपान। “