शाहधर, रंगोरी | न्यूज व्यूज पोस्ट
ग्राम पंचायत शाहधर के अंतर्गत ग्राम रंगोरी में पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर ने ग्रामीणों में नई चेतना जगाई। इस शिविर में पशुपालकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पशु प्रबंधन और बीमारियों से बचाव के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई।
विशेषज्ञों से मिली अहम जानकारियां
शिविर में डॉ. अनिल शर्मा (वीओ, प्रभारी वीपीसी रामपुर) ने पशुओं के सामान्य प्रबंधन पर चर्चा की, जबकि डॉ. अक्षय कुमार (शल्य चिकित्सा विशेषज्ञ) ने पशुओं में होने वाली बीमारियों और शल्य चिकित्सा संबंधी समस्याओं पर प्रकाश डाला। वहीं, डॉ. हरीश कुमार (गायनो विशेषज्ञ) ने गायों में बांझपन और गर्भधारण से जुड़ी परेशानियों का समाधान सुझाया।
मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के प्रभारी डॉ. वरुण नेगी ने 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट की सेवाओं के बारे में बताया। इसके अलावा, डॉ. प्रवीन मेहता (बागवानी विभाग) और डॉ. अनु नेगी (कृषि विभाग) ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर किसानों को जागरूक किया।
रेबीज जागरूकता अभियान में बच्चों की भागीदारी
एनजीओ “ह्यूमेन पीपल” की स्वयंसेवक पुष्पा देवी और कपिला देवी ने रेबीज के प्रति जागरूकता अभियान चलाया, जिसमें विद्यालय के बच्चों और ग्रामीणों को रेबीज से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान जागरूकता पंपलेट भी वितरित किए गए।
42 कुत्तों को लगा रेबीज टीका
शिविर के दौरान 42 कुत्तों का रेबीज टीकाकरण किया गया, जिससे क्षेत्र में संक्रामक रोगों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान मोहिंदर शर्मा और उपप्रधान दीपक सैनी भी मौजूद रहे।