रामपुर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब से हिमाचल में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने वाले पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पंजाब के फरीदकोट जिले से की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना रामपुर में दर्ज सोनू गैंग चिट्टा तस्करी मामले में मुख्य सरगना सोहन लाल उर्फ सोनू व उसकी पत्नी गीता श्रेष्ठ पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह दोनों आरोपी पंजाब के फरीदकोट निवासी अर्शदीप सिंह अटवाल (31) व उसकी पत्नी पूजा रानी अटवाल (29) से चिट्टा मंगवाते थे। यह पति-पत्नी एक महीने में 3 से 4 बार हिमाचल में चिट्टे की खेप पहुंचाते थे।
पुलिस ने बताया कि ये तस्कर मंडी, कुल्लू, शिमला जैसे इलाकों में चिट्टा सप्लाई करते थे। 3 मार्च 2025 को रामपुर पुलिस ने सोनू और उसकी पत्नी के कब्जे से 26.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। इनके नेटवर्क से जुड़े कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही 9 लाख 22 हजार 537 रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है।
एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसे ही त्वरित और कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।