चंडीगढ़। न्यूज व्यूज पोस्ट।
पंजाब यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस में शुक्रवार रात आयोजित एक म्यूजिकल नाइट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के लाइव शो के दौरान दो गुटों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि हिमाचल प्रदेश के एक छात्र आदित्य ठाकुर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
कैसे हुई वारदात?
सूत्रों के अनुसार, यह घटना यूनिवर्सिटी के यूआईईटी विभाग में हुई, जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा शो आयोजित किया गया था। स्टेज के पीछे दो गुटों में कहासुनी के बाद हाथापाई हुई और फिर अचानक आदित्य ठाकुर पर चाकू से हमला कर दिया गया। शोर-शराबे के कारण किसी को झगड़े की भनक तक नहीं लगी। जब आदित्य लहूलुहान होकर गिरा, तो वहां मौजूद छात्रों में हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना दी गई और घायल छात्र को पीजीआई अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन शनिवार को उसने दम तोड़ दिया।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने पंजाब यूनिवर्सिटी और चंडीगढ़ पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। यूनिवर्सिटी कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। एबीवीपी के अध्यक्ष परविंदर नेगी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “जब शो के दौरान पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड्स तैनात थे, तो फिर बाहरी लोग अंदर कैसे घुस गए? अगर सुरक्षा कड़ी होती, तो यह घटना टल सकती थी।”
आरोपी अब भी फरार, पुलिस के छापे जारी
सेक्टर-11 थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में झगड़ा करने वाले बाहरी छात्र लग रहे हैं, लेकिन सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान हो सके।
छात्रों में गुस्सा, विरोध प्रदर्शन की तैयारी
इस हत्या के बाद यूनिवर्सिटी के छात्र आक्रोशित हैं। कई छात्र संगठनों ने सुरक्षा चूक को लेकर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। यूनिवर्सिटी प्रशासन अभी तक इस मुद्दे पर कोई ठोस बयान नहीं दे पाया है।
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या यह महज आपसी रंजिश का नतीजा था या फिर इसके पीछे किसी गहरी साजिश की परतें छुपी हैं? पुलिस जांच जारी है, लेकिन यह घटना एक बार फिर कैंपस की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।