रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी ——
-हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे
आज । उपचुनाव में मतदान के प्रति लोगो में उत्साह दिखा कम। रामपुर
उपमंडल के झाकड़ी जिला परिषद वार्ड के लिए भी हुआ मतदान। आज हुए मतदान की
मतगणना होगी 12 अगस्त को।
हिमचाल प्रदेश में जिला परिषद से ले कर पंच तक के विभिन्न
कारणों से रिक्त हुए पदों पर आज उपचुनाव हो रहे है। ताकि पंचायती राज
संस्थाओ की भागीदार जनविकास में बाधित न हो। शिमला जिला के झाकड़ी जिला
परिषद वार्ड में भी सदस्य द्वारा आत्महत्या करने के बाद वार्ड रिक्त
हो गया था। इस वार्ड से कांग्रेस , भाजपा व् माकपा समर्थित तीन
उम्मीदवार मैदान में है जिन का भाग्य आज मत पेटियों में बंद होगा और 12
अगस्त को मतगणना के बाद परिणाम निकाला जायेगा। पंचायती राज संस्थाओ के हो
रहे उप चुनाव में इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन की जगह पर्ची मोहर सिस्टम को
रखा गया है। उप चुनाव होने के कारण लोगो में मतदान के प्रति उत्साह कम
दिखा। लेकिन यह उपचुनाव आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए कई नेताओ और
पार्टियों के लिए सेमीफाइनल मना जा रहा है। खास कर जिला परिषद सदस्य के
लिए हो रहे चुनाव परिणाम काफी हद तक भविष्य की तस्वीर साफ़ करेंगे।
-शिंगला गांव की बजुर्ग सुभद्रा देवी ने बताया वे मतदान करने आये
है। वे ऐसे उम्मीदवार को वोट देंगे और जिताएंगे जो जनसेवा के
प्रतिवचनवद्ध हो। जनसेवा के प्रति वचनवद्ध हो।
-कृतिका गौतम ने बताया की आज जिलापरिषद उपचुनाव में वे मतदान करने
आये है। वे लोगो से अपील कर रही है की ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में
हिस्सा ले। ताकि मज़बूत लोकतंत्र को बनाने में भागीदार हो । हमे ख़ुशी भी
हो रही हैकि हम ने आज मतदान दान किया।