पंचकूला/देहरादून, न्यूज व्यूज पोस्ट। हरियाणा के पंचकूला में सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कार में एक ही परिवार के सात लोगों के शव बरामद हुए। यह दर्दनाक हादसा पंचकूला के सेक्टर-27 में सामने आया, जहां एक घर के बाहर खड़ी गाड़ी में सभी शव मिले। आत्महत्या करने वाला परिवार उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का रहने वाला था।
कर्ज और तंगी ने ली सात जानें
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाला परिवार प्रवीण मित्तल का है, जो देहरादून में व्यवसायी थे। सूत्रों के मुताबिक, परिवार पर भारी कर्ज था और आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इसी मानसिक दबाव में आकर उन्होंने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
बागेश्वर धाम की कथा में भाग लेने आए थे
बताया जा रहा है कि मित्तल परिवार बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में भाग लेने के लिए पंचकूला आया था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वे सेक्टर-27 में एक जान-पहचान के घर के बाहर रुके थे। वहीं खड़ी एक कार में सभी के शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस जांच में जुटी, फॉरेंसिक टीम मौके पर
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे में लिया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आत्महत्या से पहले कोई सुसाइड नोट छोड़ा गया है या नहीं।
मानसिक स्वास्थ्य पर फिर सवाल
यह घटना न सिर्फ समाज में बढ़ते आर्थिक दबाव की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी बताती है कि कैसे मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव लोगों को इस हद तक ले जा सकता है।