सोलन, न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोलन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना सदर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेपाली मूल के एक पुरुष और एक महिला को 8.184 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम 27 अप्रैल को थाना क्षेत्र चंबाघाट में गश्त पर थी, तभी उन्हें सूचना मिली कि एक प्राइवेट बस जो सोलन से शिमला जा रही है, उसकी पिछली सीटों पर दो नेपाली नागरिक बैठे हैं जिनके पास भारी मात्रा में अफीम है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने सलोगड़ा के पास नाकाबंदी की और बस को रोका।
तलाशी के दौरान बस में बैठे दो व्यक्तियों की पहचान शंकर बहादुर विका (38), पुत्र श्री सूर्य बहादुर, निवासी बांसकोट, जिला जाजरकोट (नेपाल) और शीरजना बुढा (44), पत्नी दीपक कुमार, निवासी त्रिवेणी, जिला जाजरकोट (नेपाल) के रूप में हुई। दोनों के पास से कुल 8 किलो 184 ग्राम अफीम बरामद की गई।
नेपाल से लाई गई थी अफीम
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अफीम को नेपाल से तस्करी कर लाए थे और शिमला क्षेत्र में इसे बेचने की योजना बना रहे थे। दोनों को गिरफ्तार कर थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया है।
चार दिन की पुलिस हिरासत मंजूर
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।