निरमंड (एकता काश्यप):ऐतिहासिक नगरी छोटी काशी निरमंड के पंच दशनाम जूना अखाड़ा’ में जाहर कीर्तन मंडली निरमंड के सौजन्य से पिछले 15 जून से चल रहे श्रीराम कथा नवाहन परायण का आज विधिवत रूप से समापन हुआ।समापन अवसर पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया। 8 दिन तक चले इस धार्मिक कथा कार्यक्रम में कथा व्यास महेंद्र मोहन शर्मा,आशुतोष सारस्वत,देव भारद्वाज व ईशान शर्मा ने राम कथा की म्यूज़िकल प्रस्तुति से पूरी निरमंड नगरी को भक्तिमय बना दिया।कथा के समापन पर जाहर कीर्तन मंडली निरमंड की महिलाओं ने रामायण के पवित्र ग्रंथ को भजन कीर्तन करते हुए निरमंड बस स्टैंड तक धूमधाम से विदा किया।कथा आयोजकों ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से धार्मिक नगरी निरमंड में इस पावन कथा का आयोजन लगातर किया जाता आ रहा है।लोगों ने जाहर कीर्तन मंडली निरमंड के इन प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की है।