निरमंड। न्यूज व्यूज पोस्ट।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत निरमंड खंड में दो संकूल स्तरीय संगठन गठित किए गए। जिस में सर्व सहमति से प्रगति CIF के प्रधान रमिला
देवी और सचिव रक्षा को बनाया गया, जबकि उड़ान Clf की प्रधान
उर्मिला देवी और सचिव पुष्पा देवी को बनाया गया। संकुल स्तरीय बैठक की अध्यक्षता स्नेहा शर्मा MIS
कार्यालय सहायक एवं प्रवीन ठाकुर me nf ने की । इस बैठक में गदेज, बाहवा, ब्रो, पोशना, जगातरगना, खरगा, बखन, कुशवा, अरसू,
बड़ीधार, निशानी, त्वार, भालसी, शिशवी, घाटू, बाड़ी आदि 16 पंचायतों के Vos के सदस्यों ने भाग लिया। सभी की सहमति से संकूल स्तरीय दो संगठन बनाने पर सहमति बनी और सर्वसम्मति से संगठन के नाम भी रखे गए। जिस में एक का नाम प्रगति clf और दूसरे का नाम उड़ान रखा गया। दोनों
CLF में विभिन्न प्रकार की कमेटियों का भी गठन किया गया। अंत में स्नेहा शर्मा और प्रवीन ठाकुर ने clf के संचालन एवं कार्य विधि की विस्तार से जानकारी दी।