निरमंड, 19 जुलाई 2025। न्यूज व्यूज पोस्ट,
राजकीय महाविद्यालय निरमंड में शनिवार को एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता एवं हृदय-फेफड़ा पुनर्जीवन (CPR) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन कॉलेज प्रशासन और भारतीय सेना की 2130 फील्ड अस्पताल, पूह (जिला किन्नौर) के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनसीसी प्रभारी कैप्टन डॉ. संदीप ठाकुर द्वारा सैन्य अधिकारियों के स्वागत से हुई, वहीं प्राचार्य श्रीमती राजन देवी नेगी ने उद्घाटन भाषण में सेना चिकित्सा कोर का आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक कैप्टन आदर्श सिन्हा ने CPR तकनीक की चरणबद्ध प्रक्रिया को विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि आपातकाल में यह तकनीक जीवन रक्षक भूमिका निभा सकती है। छात्रों और कैडेट्स को इसका प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसमें सभी ने सक्रिय भागीदारी दिखाई।
इसके साथ ही मानसून में बढ़ते स्वास्थ्य जोखिमों जैसे सांप के काटने और स्क्रब टाइफस जैसे रोगों की पहचान, रोकथाम व प्राथमिक उपचार की जानकारी भी साझा की गई। छात्रों ने इन विषयों को लेकर उत्सुकता से सवाल पूछे, जिनका उत्तर प्रशिक्षकों ने सरल और व्यावहारिक अंदाज़ में दिया।
कार्यक्रम के अंत में कैप्टन डॉ. ठाकुर ने सभी का धन्यवाद किया और प्राचार्य श्रीमती नेगी ने सेना चिकित्सा कोर के अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। समापन सामूहिक छायाचित्रण के साथ हुआ।
इस कार्यक्रम में कुल 130 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें एनसीसी कैडेट्स सुरेंद्र, संजीता, स्नेहलता, ओमलता, लक्ष्मी, अमीषा, सुरजीत, प्रिंस, समीर, पितांबर, ईशान, रुचि आदि शामिल रहे। साथ ही महाविद्यालय के सहायक आचार्य श्री मदन लाल, श्री सुरेंद्र धीमान, श्री राजेश चौहान, श्री राहुल शर्मा, डॉ. गौरव सूद व अधीक्षक श्री रोशन लाल भी मौजूद रहे।