निरमंड (कुल्लू), कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां जंगल में मेहंदी और लकड़ियां लेने गई दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया। यह घटना बीते रोज दोपहर 12 बजे जौवा डीम गांव में घटी, जिससे लोगों में डर का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भीमा देवी (पत्नी अजीत सिंह) और अंजू देवी (पत्नी महेंद्र सिंह) जंगल में लकड़ियां लेने के लिए गई थीं, तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू के हमले में दोनों महिलाएं घायल हो गईं। जिन में एक को सिर पर गंभीर जख्म हुए है। दोनों की प्राथमिक उपचार के लिए निरमंड अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के मुताबिक, दोनो को भीमा देवी और अंजू देवी को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें बेहतर इलाज के लिए खनेरी रेफर कर दिया गया है।
इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से इलाके में वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए उचित उपाय करने की मांग की है।