निरमंड(एकता काश्यप):हिमाचल प्रदेश सरकार की वन मित्र योजना के अंतर्गत निरमंड उपमंडल के अरसू वन परिक्षेत्र में स्थित 16 वन बीटों के लिए 16 वन मित्रों की भर्तीयां की जा रही हैं, जिसके लिए वन विभाग द्वारा 30 नवंबर से भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जो 30 दिसंबर तक चलेगी।
वन परिक्षेत्र अधिकारी अरसू स्थित निरमंड एवम सचिव वन मित्र योजना समिति सोहन लाल ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि वन मित्र बनने के इच्छुक अभियार्थी 30 नवंबर से 30 दिसंबर तक किसी भी कार्य दिवस में वन परिक्षेत्र अधिकारी अरसू स्थित निरमंड के कार्यालय में आकर आवेदन पत्र प्राप्त कर इन्हें भरकर इसी कार्यालय में सुबह दस बजे से सांय पांच बजे तक जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन कर्ता कि शैक्षणिक योग्यता जमा दो तथा उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसी तरह पुरुष अभियार्थी की ऊंचाई 165 सेंटीमीटर, छाती बीना फुलाए 79 सेंटीमीटर तथा फुलाकर 84 सेंटीमीटर होनी अनिवार्य है। इसी तरह महिला अभियार्थियोँ कि ऊंचाई 150 सेंटीमीटर, छाती बीना फुलाए 74 सेंटीमीटर तथा फुलाकर 79 सेंटीमीटर होनी ज़रूरी है जबकि एसटी अभियार्थियों को हाइट एवम चेस्ट के मामले में क्रमश: 5 सेंटीमीटर व 4 सेंटीमीटर की छूट है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी निरमंड एवम सचिव वन मित्र योजना समिति सोहन लाल ने बताया कि निरमंड के अरसू वन परिक्षेत्र की अरसू, ठारवी, पाली, बयूनी, निरमंड, पुजारली, अवेरी, ब्रो, सराहन, शमानी, जुआगी, ठारला , खरगा, सरगा, किंदला व तुनन वन बीटों के लिए इन वन मित्रों की भर्ती की जानी है