रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट 210 मेगावाट प्रभावित पंचायत कमेटी की बैठक नीरथ मे हुई।
बैठक मे हिमाचल किसान सभा राज्य सचिव राकेश सिंघा, किसान सभा जिला महासचिव देवकी नंद,जिला अध्यक्ष प्रेम चौहान, किसान सभा लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट कमेटी की अध्यक्ष कृष्णा राणा, सचिव ओ पी चौहान मौजूद रहे।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट प्रभावित किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले तीन वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं परंतु सरकार, प्रशासन व सतलुज जल विद्युत निगम किसानों की समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नही है।आज भी कई जगह जहां पर दरारों व प्रदूषण का सर्वे हो चुका है उसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है और बाकी जगह तो अभी सर्वे भी नही किया गया है रोजगार भी नही दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो अभी तक हासिल भी किया है वह किसानों ने संगठित होकर,किसान सभा का निर्माण कर,संघर्ष करते हुए किया है।उन्होंने कहा कि किसान सभा आने वाले समय मे भी प्रभवित पंचायत के किसानों की मांगों को प्रमुखता से उठाती रहेगी।
बैठक में तय किया गया कि 24 अप्रैल को प्रभावित पंचायतों के किसानों की मांगों को लेकर सम्मेलन किया जाएगा और आगे की रणनीति भी बनाई जाएगी।
बैठक मे,अमित,हरदयाल कपूर,भगवान दास,रमेश, काकू कश्यप,पदम,रिचा, मनोरमा ,जन्मेष,निहाल,चंद,जोगिंदर,अमि चंद,गोपी चंद,शुभम,महेंद्र, फुला देवी,शीला देवी,उदय सिंह,संतीश,राम लाल,रणवीर आदि शामिल थे।
