रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट/-
निरंकारी सुदीक्षा महाराज की शिमला आगमन को ले कर अनुयायियों ने तैयारियां तेज कर दी है। ताकि बाहर से आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। तय कार्यक्रम के अनुसार 21 मई शनिवार प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक पीटर हाफ शिमला ग्राउंड में एक विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन किया जाएगा। शिमला जोन की जोनल इंचार्ज रजवंत कौर ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं द्वारा समागम स्थल एवम उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई की जा रही है। साथ ही शिमला प्रशासन के साथ मिलकर समागम की प्रबंध व्यवस्था को जवाबदेही बनाया जा रहा है ।जिससे की आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।
उन्होंने बताया संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है जो ब्रह्मज्ञान द्वारा मानव को मानव से जोड़ने का कार्य करता है। वर्तमान समय में जहाँ हर तरफ वैर, निन्दा, ईष्र्या का भाव है , ऐसे समय में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज अपनी कल्याण यात्राओं के माध्यम से संसार में प्रेम एवं सौहार्द का संदेश दे रहे है, ताकि वसुधैव कुटुंबकम् की परिकल्पना को साकार रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया
शिमला शहर में आयोजित होने जा रहे इस विशाल संत समागम में एक ओर जहां श्रद्धालुओं को गुरु माता के पावन दर्शन एवं प्रवचनों का लाभ प्राप्त होगा वही दूसरी ओर मिशन के वक्तागण व्याख्यान, गीत, भजन एवम कविताओं के माध्यम से अपने शुभ भावो को व्यक्त करेंगे।