नाहन, न्यूज़ व्यूज पोस्ट: सिरमौर जिले के नाहन बस स्टैंड पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी कच्चा टैंक की टीम ने बस स्टैंड पर एक युवक को संदिग्ध हालात में पकड़कर । जब तलाशी ली, तो उसके पास से 3.8 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान आकाश वर्मा उर्फ सोनू (निवासी गुन्नूघाट, नाहन) के रूप में हुई है। पुलिस ने तुरंत NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
कहां से आता था नशा, कौन थे खरीदार?
पुलिस इस बात की गहराई से जांच कर रही है कि आकाश वर्मा को नशे की यह खेप कहां से मिलती थी और इसके संभावित खरीदार कौन थे। इस गिरफ्तारी से इलाके में फैले नशे के नेटवर्क की परतें खुलने की उम्मीद है।
सख्ती से कसेगा नशे का जाल
सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चिंत नेगी ने पुष्टि करते हुए कहा कि जिले में नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अगर कहीं नशे का कारोबार होता दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।