नालागढ़, 1 मई, न्यूज व्यूज पोस्ट – हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र लोधीमाजरा में बुधवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें कामगारों से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई। इस दुर्घटना में 20 मजदूर घायल हो गए, जिनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद PGI चंडीगढ़ और सेक्टर-32 अस्पताल रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा बुधवार शाम करीब 6 बजे उस वक्त हुआ जब सपास रेमिडीज उद्योग में काम करने वाले मजदूर ड्यूटी खत्म कर रोतांवाला गांव की ओर लौट रहे थे। सभी मजदूर एक ठेकेदार के माध्यम से कंपनी में कार्यरत थे और रोजाना इसी पिकअप वाहन से आते-जाते थे।
इच्छाधारी मंदिर के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घायल मजदूरों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश जारी है। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।