रिकांगपिओ 30 सितम्बर! न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने आज किन्नौर जिला के पूह उपमण्डल की ग्राम पंचायत नाको में नव-निर्मित प्राथमिक स्वास्थ केंद्र व ग्राम पंचायत स्पीलो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायत रारंग में गर्म पानी की उपलब्धता के लिए बनाई गई ईमारत का भी लोकार्पण किया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत साढे़ चार वर्षों में जनजातीय जिला किन्नौर में अभूतपूर्वक विकास सुनिश्चित हुआ है तथा विकास के कई क्षेत्रों में आज किन्नौर जिला प्रदेश में अग्रणी जिला बनकर उभरा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा जनजातीय जिला किन्नौर को स्वास्थ्य की दृष्टि से और अधिक बेहतर बनाने के लिए गत साढ़े चार वर्षों में 38 करोड़ 6 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा अपने किन्नौर प्रवास के दौरान पांगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्पिलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने जैसे जनकल्याणकारी घोषणाएं की गई। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भावानगर को स्तरोन्नत कर नागरिक अस्पताल बनाया गया है जिससे लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं।
सूरत नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गत साढ़े चार वर्षों के दौरान जिले में हिमकेयर योजना व आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गत 4 वर्षों के दौरान 1549 रोगियों के उपचार पर 88 लाख 72 हजार 715 रुपये की राशि व्यय की गई जिनमें हिमकेयर योजना के तहत 727 रोगियों के ईलाज पर 34 लाख 15 हजार 714 रुपये तथा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 822 रोगियों के उपचार पर 54 लाख 57 हजार रुपये की राशि व्यय की गई।
इस अवसर पर भाजपा पूह मण्डल के अध्यक्ष सुभाष छोरग्या, पंचायत समिति पूह की अध्यक्षा इंदू किरण, जिला भाजपा महामंत्री योगराज, जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष प्रवीण, ग्राम पंचायत नाको की प्रधान आशा देवी व ग्राम पंचायत स्पीलो के प्रधान मोती चंद सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
