ऊना (न्यूज व्यूज पोस्ट): जिला ऊना के बंगाणा थाना क्षेत्र में पुलिस को नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार को नलवाड़ी क्षेत्र के समीप की गई नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक युवक को 2.62 ग्राम चिटे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पंकज कुमार (42) पुत्र प्रकाश चंद, निवासी मैहरे वडसर, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। वह बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था। पुलिस को शक होने पर उसे रोका गया और तलाशी के दौरान उसके पास से चिटा बरामद हुआ।
थाना प्रभारी रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। थाना प्रभारी ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे के सौदागरों के खिलाफ आवाज उठाएं और पुलिस को सूचना देकर सहयोग करें, ताकि समाज को नशे जैसी सामाजिक बुराई से मुक्त किया जा सके।