ननखडी। न्यूज व्यूज पोस्ट /
पोषण अभियान तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास परियोजना ननखड़ी के सौजन्य से ग्राम पंचायत बड़ाच में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, ननखड़ी सुलता शर्मा ने बताया कि भारत सरकार बच्चों एवं महिलाओं के पोषण स्तर की निगरानी हेतु पोषण अभियान को विशेष रूप से चलाया जा रहा है । इस अभियान का उद्देश्य कुपोषण को रोकना है । इस हेतु बच्चो के ऊंचाई, वजन व वेस्टिंग स्तर की मॉनिटरिंग आंगनवाड़ी केंद्रों में की जाती है ताकि उनके पोषण स्तर को सुधारा जा सके। पोषण अभियान सभी विभागों की आपसी भागीदारी एवं सहयोग से चलाया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पौष्टिक व संतुलित आहार लेने तथा स्थानीय तौर पर उपलब्ध फल , सब्जियों को अपने भोजन में सम्मिलित करने पर बल दिया, ताकि कुपोषण को हराया जा सकें। इसके अलावा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लिंगानुपात में कमी लाना तथा समाज में महिलाओं के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को बदलना है । महिलाओं की शिक्षा, सुरक्षा हेतु महिलाओं का जागरूक होना जरूरी है जिस से समाज में उनकी भागीदारी भी पुरुषों के बराबर हो । इस बारे उन्होंने जनसमूह से आह्वान किया तथा इसके लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को मिलजुल कर कार्य करने पर बल दिया ।
शिविर में श्रीमति हिमना देवी, बी0डी0सी0 सदस्य देलठ बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर बल दिया।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक करने के लिए पोषण स्टॉल लगाए, जिसके माध्यम से जनसमुदाय को पौष्टिक आहार की महत्ता को प्रदर्शित किया गया । अन्य सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा भी पोषण अभियान के बारें में लोगों को जागरूक किया गया। रा0 व0 मा0 पाठशाला बड़ाच से आए बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इत्यादि पर विचार सांझा किए। उपस्थित जनसमूह से पोषण शपथ दिलवा कर भविष्य में पौष्टिक व संतुलित आहार लेने हेतु प्रतिबद्धता दर्शाई गई।
कार्यक्रम में प्रधान, ग्राम पंचायत- बड़ाच श्री संतोष , उप-प्रधान, ग्राम पंचायत, बड़ाच, प्रधान ग्राम पंचायत करांगला, प्रधानाचार्य रा0 व0 मा0 पाठशाला बड़ाच ,आई0सी0डी0एस0 पर्यवेक्षक श्री विक्रम, श्रीमती मालती, श्रीमती कोकिला तथा श्रीमती तारा व पोषण कोऑर्डिनेटर श्रीमति दीपिका भी उपस्थित रहे।