रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।
“ननखड़ी के देवता साहब पल्थान शोली मंदिर में ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजित हुआ। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह थे बतौर मुख्य अतिथि । इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं मंत्री ने क्षेत्र के विकास को लेकर बड़ी घोषणाएं कीं।
(V.O. –
“सैकड़ों वर्षों पुराने शोली मंदिर का पुनर्निर्माण पूर्ण हुआ और प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्र के 1800 परिवारों के सहयोग से करीब 80 लाख रुपये जुटाए गए, जबकि सरकार ने 30 लाख की सहायता दी। इस धार्मिक आयोजन ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।”
इस दौरान विक्रमादित्य सिंह, लोक निर्माण मंत्री ने कहा यह सिर्फ एक मंदिर नहीं, हमारी आस्था और परंपरा का केंद्र है। उन्होंने क्षेत्र विकास का जिक्र करते हुए कहा ननखड़ी क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा टिक्कर-खामड़ी सड़क के लिए 55 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, और एक महीने के भीतर निर्माण कार्य शुरू होगा।
“मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4 के तहत ननखड़ी खंड में 21 नई सड़कों के निर्माण किया जाएगा। लोगों से अपील की कि भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें, ताकि विकास कार्यों में देरी न हो।”
मंदिर कमेटी अध्यक्ष दर्शन दास ठाकुर ने कहा
“हमारे लिए गर्व का क्षण है कि यह मंदिर पुनः भव्य रूप में खड़ा हुआ है। सरकार की ओर से मिली सहायता सराहनीय है, और हमें उम्मीद है कि क्षेत्र में और भी विकास कार्य होंगे।”
“पांच दिवसीय इस समारोह का विधिवत समापन पूर्णाहुति के साथ हुआ, जहां श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।”