रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
देव भूमि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगातखाना में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खोलो का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर थाना प्रभारी ब्रो पुष्प देव थे। जब की समापन अवसर पर स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष व टीम ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर छात्रों का हौसला बढ़ाया। मुख्य अतिथि ने मौजूदा प्रवेश में खेलों को बढ़ावा देने की बात कही और कहा खेले मनुष्य को शारीरिक चुस्त-दुरुस्त व निरोग बनाती है।इस दौरान स्कूल की प्रबंध निदेशक कविता ठाकुर ने विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न खेलों में किए जा रहे हैं उम्दा प्रदर्शनों का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी सामाजिक जीवन में अत्यंत महत्व है। इससे ना केवल छात्रों का शारीरिक विकास होता है बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आज खेलों में भी रुतबा के साथ-साथ सुखद भविष्य और शौरत जुड़ा है। लेकिन खेलों में तभी आगे बढ़ा जा सकता है जब कठिन व नियमित परिश्रम करने की आदत बने । उन्होंने कहा कि युवाओं में आज नशे की लत बढ़ती जा रही है, इसलिए यह समाज में अवश्य हो गया है कि नशे को दूर करने के लिए खेलों को बढ़ावा दिया जाए।
उन्होंने कहा स्कूल में कोविड के दो साल बाद स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं आयोजन का अवसर मिला। बच्चों ने भी इस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रथम कक्षा से +2 तक के
विद्यार्थियों ने अलग-अलग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सबसे पहने छोटे बच्चों ने 100, 200 मीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावा रेस, जलेबी व बोरी रेस, वालीवॉल, कबड्डी, खो-खो, विक्रेट
हाई जम्प, लौंग जम्प में भी सभी कक्षाओं के छात्रों ने रुचि दिखाई। प्रथम दो दिनों में मुख्य अतिथि ने पुष्प देव ने
विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने
वाले छात्रों को पुरस्कृत
किया। जब की अंतिम दिन स्कूल प्रबंधन समिति के ईश्वर चंद गौतम,अमर ठाकुर, मीना कौशल ने विजेताओं को प्राकृत कर छात्रों का हौसला बढ़ाया। खेलो में छात्रों की रुचि और उम्दा प्रदर्शन के लिए शारीरिक शिक्षक दलीप कायस्थ की अभिभावकों ने खूब प्रशंसा की ।