रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
स्कूली छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि और आकर्षण पैदा करने के लिए देव भूमि मॉडर्न वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जगातखाना में
एक दिवसीय विज्ञान एवम कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिस में U.R.G से बारहवीं तक के विद्यार्थीयों ने अपनी- अपनी प्रतिभा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को
प्रदर्शित किया । इस विज्ञान व कला प्रदर्शनी आयोजन का मकसद सभी छात्रों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न कर प्रतिस्पर्धा की भावना तैयार करना है। ताकि छात्र नए नए आइडियाज को ले कर आगे बढ़े और समाज विकास और कल्याण में उन की खोज सहभागी बन सके। इस आयोजन में स्कूल की ओर से अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया था । ताकि अभिभावकों में भी अपने बच्चो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने में सहयोग और प्रोत्साहन मिल सके। इस दौरान
विद्यार्थीयों ने अपने अपने मॉडल्स से सभी को प्रभावित किया ।
सभी छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिस्पर्धा करते अपनी प्रतिभा
और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित कर अभिभावकों की प्रशंसा को बटोरा।
विद्यालय की प्रबंध निदेशक
कविता ठाकुर
ने बताया कि इस प्रदर्शनी में
बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति
आकर्षण बढ़ाने के लिए यह प्रयास जरूरी था। जिस से उनको विज्ञान की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा के साथ रुचि बना रहे।