बिलासपुर, 24 जुलाई | न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में स्वारघाट के समीप पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने एक तेल टैंकर में गायों की तस्करी का सनसनीखेज मामला पकड़ा है। यह टैंकर पंजाब से हिमाचल होते हुए लद्दाख की ओर जा रहा था। जांच के दौरान जब इसे कैंची मोड़ पर रोका गया, तो टैंकर की हालत देखकर अफसर भी चौंक गए।
टैंकर से निकलीं 9 गायें, एक की हालत नहीं थी बचने लायक
टैंकर खोलते ही उसके अंदर भीतर ठूंस-ठूंस कर भरी गई नौ गायें मिलीं। अफसोसजनक रूप से एक गाय की मौत हो चुकी थी, जबकि बाकी की हालत भी खराब पाई गई। गाड़ियों में तेल की जगह अब पशुओं की तस्करी हो रही है — यह दृश्य हर किसी को विचलित कर गया। पुलिस ने मौके से टैंकर चालक को हिरासत में लिया और मवेशियों को जगतखाना की गौशाला में पहुंचाया।
गौतस्करी के पीछे का नेटवर्क खंगाल रही पुलिस
प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह टैंकर लद्दाख की ओर जा रहा था, जिससे आशंका है कि गायों को अवैध तरीके से राज्य पार पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने इस पूरे मामले में गौवंश संरक्षण कानून के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश शुरू कर दी है।
गौ भक्तो का कहा कि “यह कृत्य मानवता और कानून दोनों का अपमान है। गायों को तेल के टैंकर में भरना अमानवीय और असहनीय है। प्रशासन ऐसे लोगों को सीधे जेल भेजे, ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।”
क्या तेल टैंकर अब बने हैं तस्करी का नया माध्यम?
यह मामला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है कि अब तस्कर पारंपरिक तरीकों को छोड़कर तेल जैसे वाहनों का दुरुपयोग कर रहे हैं। सवाल यह भी उठता है कि इतने बड़े स्तर पर बिना नेटवर्क के यह काम संभव नहीं।
पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और इस तस्करी रैकेट की पूरी परतें उधेड़ी जाएंगी।