रामपुर बुशहर विशेषर नेगी
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किन्नौर जाते हुए रामपुर में पत्रकारों से कहा। शिक्षा को जवाबदेही बनाने के लिए लगातार हो रहा है प्रयास। निजी शिक्षण संस्थानों को भी खेल एवं अन्य सकारात्मक गतिविधियों में जवाब दी सेवाएं उपलब्ध करने लिए दिए जायेंगे निर्देश। उन्होंने कहा ग्रामीण दूर दराज तक शिक्षण संस्थानों में रिक्तियां ना रहे इसीलिए 30 किलोमीटर क्षेत्र को एक ही स्थान मान कर बनाई गई है तबादला नीति।
हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किन्नौर जाते हुए आज रामपुर में पत्रकारों को बताया कि शिक्षा को दूर दराज तक जवाब देहीं बनाने के लिए लगातार विभाग प्रयास कर रहा है। जहां भी कमियां पाई जा रही है, उन्हें पूर्ण करने के लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दूर दराज स्कूलों में रिक्तियां ना रहे इसलिए तबादला नीति को भी बदलकर 30 किलोमीटर के भीतर के स्थानांतरण को स्थानांतरण नही माना जायेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व में शिक्षक आपसी सहमति से 30 किलोमीटर के भीतर स्थानांतरण आपसी समाजस्य से करते थे । लेकिन अब 30 किलोमीटर क्षेत्र के भीतर स्थान स्थानांतरण को एक ही स्थान मानकर गिना जाएगा ।
उन्होंने कहा सरकारी क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सुविधा लगातार देने का प्रयास हो रहा है। निजी क्षेत्र में भी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि दूर दराज के ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में रिक्तियां ना रहे सुनिश्चित किया जा रहा है । हालांकि राष्ट्रीय स्तर के अनुपात को देखें तो हिमाचल में प्रति अध्यापक छात्र संख्या काफी बेहतर है । लेकिन फिर भी रिक्तियां कम से कम हो इसे ध्यान दिया जाएगा