शिमला, 22 जुलाई। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को पुलिस ने एक बार फिर सफलता दिलाई है। जिला के ठियोग और रोहड़ू थाना क्षेत्रों में दो अलग-अलग मामलों में नशे के सौदागरों को गिरफ्तार कर चरस और चिट्टा बरामद किया गया है। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी से जहां दो किलो से अधिक चरस और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ, वहीं दूसरे मामले में चिट्टा (हेरोइन) की बरामदगी हुई है।
ठियोग में नाबालिग के करीब युवक से 2.290 किलो चरस बरामद
ठियोग थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 18 वर्षीय युवक राहुल वर्मा को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। राहुल वर्मा, निवासी गांव कार्याली, डाकघर मतियाना, तहसील ठियोग, HP 09C-5119 नंबर की गाड़ी में बैठकर चरस बेच रहा था। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 2.290 किलोग्राम चरस और डिजिटल वेटिंग मशीन बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह यह चरस कहां से लेकर आया और किन-किन को बेचने वाला था।
रोहड़ू में 28 वर्षीय युवक से चिट्टा बरामद
दूसरी कार्रवाई रोहड़ू थाना क्षेत्र में अमल में लाई गई। पुलिस ने वासु देव (28), निवासी माखी नाला, को चेकिंग के दौरान रोका, जिसके पास से 3.02 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आरोपी की सप्लाई चेन कहां तक फैली है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है और नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान तेज किया गया है। आम जनता से अपील की गई है कि यदि किसी को नशे के अवैध व्यापार की जानकारी हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचित करें।