झाकड़ी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
केंद्र और प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन की देश की सबसे बड़ी भूमिगत परियोजना नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में 23 मार्च, को 21वें अंतर केन्द्रीय विद्युत क्षेत्र उपक्रम कबड्डी टूनामेंट का आयोजन किया गया । पावर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख रवि चन्द्र नेगी के कर-कमलों द्वारा पावर स्पोटर्स कंट्रोल बोर्ड के झण्डे को फहरा कर किया गया ।
प्रतियोगिता में सभी टीमों मार्च-पास्ट कर सलामी दी । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में सभी को खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और यह भी संदेश दिया कि इस तरह के खेलों से अधिकारी/कर्मचारियों के मानसिक सुदृढ़ता, आपसी भाईचारे की भावना की जागृति होती है जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी हितकारी है । उन्होंने सभी 09 टीमों को अपना शुभार्शीष प्रदान किया । इस दौरान विजय पब्लिक स्कूल, सनारसा के बच्चों द्वारा मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गयी ।
इस अवसर पर एच0एल0खंभोज, महासचिव, पावर कन्ट्रोल स्पोटर्स बोर्ड, संदीप कुमार, अपर महाप्रबन्धक, राजीव कपूर, उप महाप्रबन्धक, सुरेखा राव, उप महाप्रबन्धक, ज्ञान चन्द ठाकुर, उप महाप्रबन्धक, अजय कुमार , उप महाप्रबन्धक के साथ दीपक सिंह, उप कमांडेंट, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एवं डॉ0 मुकेश गुप्ता, प्रधानाचार्य, डीपीएस उपस्थित थे ।
इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमें – एमओपी, सीईए, एसजेवीएन, बीबीएमबी, एनएचपीएस, पीएफसी, पीजीसीआईएल, टीएचडीसी, एवं पोस्को सम्मिलित हैं जिनके बीच पूल ए और पूल बी में मैच होंगे । इसी कड़ी में प्रथम मैच एसजेवीएन और पोस्को के बीच मध्य रहा जिसमें एसजेवीएन की टीम विजयी रही ।