काजा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
लाहुल स्पीति के भाजपा विधायक को पांच वर्षों तक जहां स्पीति के विकास कार्यों की याद नहीं आई , वहीं विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही विकासात्मक कार्यों की कोरी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह करने में जुट गए हैं। यह आरोप लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि ठाकुर ने लगाए हैं। उन्होंने स्पीति में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें इस बात कि हैरानी है कि कांग्रेस कार्यकाल में स्पीति में कॉलेज को खोला गया था और इसके भवन निर्माण के लिए भूमि के चयन के साथ-साथ बजट का भी प्रावधान कर दिया गया था। लेकिन भाजपा की सरकार ने सत्ता में आते ही जहां स्पीति के उक्त कॉलेज को बंद करवा दिया, वहीं अब चुनाव नजदीक आते ही एक बार फिर इस कॉलेज को खोलने का फैसला मंत्रिमंडल में लिया गया है, जिससे साफ जाहिर है कि यह सिर्फ भाजपा का एक चुनावी स्टंट है। रवि ठाकुर ने कहा है कि भाजपा का विकास कार्य से कोई लेना देना नहीं है, जिसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार को बने लगभग पांच वर्ष पूरे हो रहे हैं लेकिन अब तक घाटी के विकास की याद प्रदेश की जयराम सरकार को नहीं आई, लेकिन विधान सभा चुनाव नजदीक आते ही अब भाजपा के नुमाइंदे जहां कोरी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, वहीं स्पीति में कालेज खोलने को लेकर वोट बैंक की राजनीति करने में उतर आए हैं। रवि ठाकुर ने कहा है कि इसी तरह एसकेजी सड़क यानी सुमदो काजा ग्रांफू मार्ग को लेकर भी भाजपा के नुमाइंदे लोगों को गुमराह कर रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जब वे विधायक थे तो उस समय इस सड़क के देखरेख वह मेंटेनेंस के लिए करीब 200 करोड रुपए के बजट का प्रावधान किया गया था लेकिन भाजपा की सरकार सत्ता में आने के बाद इस सड़क को जहां बीआरओ से लेकर लोक निर्माण विभाग के हवाले करने का निर्णय लिया गया था, वहीं कांग्रेस की आपत्ति के बाद इस सड़क को दोबारा बीआरओ के सपूर्द किया गया। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता लोगों को यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि इस सड़क का नए सिरे से वे निर्माण करवाएंगे और इसे चकाचक करेंगे। रवि ठाकुर ने कहा है कि वह भाजपा के स्थानीय विधायक से यह पूछना चाहते हैं कि सरकार को बने करीब 5 साल हो रहे हैं ऐसे में चुनावों के नजदीक आते ही क्यों इस सड़क की अब याद उन्हें आ रही है। अगर सड़क की हालत सुधारने ही थी तो पिछले 5 वर्षों में उन्होंने इस कार्य को अंजाम क्यों नहीं दिया। रवि ठाकुर ने कहा कि इसी तरह मोबाइल कनेक्टिविटी की अगर बात करें तो कांग्रेस कार्यकाल में उनके विधायक रहते उन्होंने जहां विशेष सेटेलाइट टावर सहित मोबाइल कनेक्टिविटी से घाटी के गांवों को जोड़ने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क के टावर स्वीकृत करवाए थे, वहीं भाजपा की सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में भी राजनीति करते हुए लोगों के साथ भेदभाव किया जिस कारण लाहौल स्पीति के अभी भी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां मोबाइल की घंटियां नहीं बजती हैं या यूं कहें कि दूरसंचार सेवा से यह क्षेत्र अभी भी अछूते हैं। पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने दो टूक शब्दों में भाजपा के नेताओं को यह चुनौती दी है कि लाहौल स्पीति के विकास कार्य को लेकर वह किसी भी मंच पर उनके साथ खुली बहस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लाहौल स्पीति में जितने भी विकास कार्यों को अंजाम दिया गया है वह कांग्रेस के सरकार के कार्यकाल के दौरान दिया गया है। उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर आरोप लगाया है कि पिछले 5 वर्षों में तो लाहौल स्पीति के विकास कार्यों की याद भाजपा के नेताओं को नहीं आई लेकिन अब विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही यह नेता घोषणाओं के माध्यम से लोगों को अब गुमराह करने में जुट गए हैं।