आनी:- आनी खंड के तहत राजकीय जमा दो स्कूल लढागी में रिक्त पदों को भरने की मांग को लेकर एसएमसी व जन संघर्ष समिति का संघर्ष गुरुवार को नवें दिन भी जारी रहा।
नवें दिन के संघर्ष में एसएमसी के साथ जंनसंघर्ष मंच बुच्छैर के सह संयोजक पूर्ण ठाकुर. नौजवान सभा बुच्छैर के प्रधान बेलीराम जयु .कांशीराम.महेश्वर.गोपाल .कुम्मत राम तथा ताबे राम आदि शामिल रहे।
स्कूल एसएमसी के अध्यक्ष देश राज ने बताया कि लढागी जमा दो स्कूल में सिनियर असिस्टेंट. राजनितिक शास्त्र .अंग्रेजी.हिंदी और सूचना प्रौद्योगिकी लिपिक के पद रिक्त होने से यहाँ अध्ययनरत छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।जिस कारण अभिभावक बेहद चिंतित है।
सरकार व शिक्षा विभाग को इस बारे में बार बार अवगत करवाने के बाबजूद भी समस्या का कोई हल नहीं हो पाया है। जिससे किसानों को मजबूरन क्रमिक अनशन करना पड़ रहा है। जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष पदम प्रभाकर ने बताया कि स्कूल एसएमसी तथा स्थानीय ग्रामीण पिछले नौ दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. मगर सरकार व शिक्षा विभाग के कानों में अभी तक जूं नहीं रेंगी है। शिक्षा विभाग ने जिन प्रवक्ताओं के प्रतिनियुक्ति आदेश किए हैं. उन्होंने भी अभी तक अपनी ज्वाईनिंग नहीं दी है। पदम प्रभाकर ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग ने यदि लढागी जमा स्कूल में रिक्त पदों को जल्द न भरा तो. ग्रामीणों को मजबूरन सड़कों में उतर कर चक्का जाम करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसके लिए सरकार व शिक्षा विभाग स्वयं जिम्मेवार होंगे।