रामपुर बुशहर, 8 अगस्त । न्यूज व्यूज पोस्ट:
रामपुर महाविद्यालय में छात्र मुद्दों को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) रामपुर इकाई ने आज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. महावीर सिंह से मुलाकात कर विस्तृत ज्ञापन सौंपा।
एसएफआई ने ज्ञापन में मांग की कि 2014 से बंद पड़े छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए, ताकि छात्रों और प्रशासन के बीच संवाद का लोकतांत्रिक रास्ता फिर से खुल सके। संगठन का कहना है कि चुनाव न होने से कैंपस में तानाशाही प्रवृत्ति बढ़ी है और लगातार फीस वृद्धि भी इसी का परिणाम है।
संगठन ने 2019 के बाद से बंद पड़ी एमएससी फिजिक्स की कक्षाएं इस सत्र से शुरू करने की भी मांग रखी। साथ ही महाविद्यालय में रिक्त प्राध्यापक पद, विशेषकर कम्प्यूटर विभाग के, शीघ्र भरने की आवश्यकता पर जोर दिया।
छात्रावासों की दयनीय स्थिति पर भी एसएफआई ने चिंता जताई। संगठन ने कहा कि चार जिलों से छात्र यहां पढ़ने आते हैं, लेकिन सीमित और जर्जर हॉस्टल सुविधा के कारण उन्हें असुविधा झेलनी पड़ती है।
कुलपति प्रो. महावीर सिंह ने छात्रों को आश्वस्त किया कि एमएससी फिजिक्स की कक्षा जल्द शुरू की जाएगी और अन्य मांगों पर भी शीघ्र कार्रवाई होगी।
इस मौके पर पूजा, दिव्या, सुजल, हर्षित, मीना राम, काकी मेहता सहित कई छात्र मौजूद रहे।