सिरमौर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिवरात्रि के पावन अवसर पर चूड़धार की पवित्र यात्रा पर निकले हरियाणा के पंचकूला निवासी दो युवक भयानक बर्फीले तूफान की चपेट में आ गए। इस दौरान एक युवक किसी तरह चूड़धार मंदिर तक पहुंचने में सफल रहा, जबकि दूसरा युवक शिवलिंग के पास से लापता हो गया।
खराब मौसम बना सबसे बड़ी बाधा
चौपाल प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, उन्होंने तत्काल रेस्क्यू अभियान की योजना बनाई। लेकिन, चूड़धार में सात फीट से अधिक जमी बर्फ और भीषण ठंड के कारण राहत कार्य बाधित हो रहा है। प्रशासन का कहना है कि जब तक मौसम साफ नहीं होता, लापता युवक को ढूंढना लगभग नामुमकिन है।
बर्फीले पहाड़ों में जिंदगी की जंग
रातभर चले अभियान के बाद पुलिस ने सुरक्षित मंदिर पहुंचे युवक को रेस्क्यू कर नौहराधार पहुंचा दिया, लेकिन लापता युवक से कोई संपर्क नहीं हो पाया। आशंका है कि वह अत्यधिक ठंड और बर्फबारी के कारण किसी सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर-उधर भटक गया होगा।
क्या चमत्कार बचाएगा जान?
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौसम साफ होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करेंगे। लेकिन, इतनी कठिन परिस्थिति में युवक के जीवित मिलने की संभावनाएं हर बीतते घंटे के साथ कम होती जा रही हैं। अब पूरा क्षेत्र इस युवक की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहा है।
प्राकृतिक आपदाओं से सतर्कता जरूरी
चूड़धार जैसी दुर्गम जगहों पर ट्रैकिंग या धार्मिक यात्रा के दौरान सावधानी बरतना बेहद जरूरी है। अत्यधिक ठंड, बर्फबारी और बदलते मौसम को देखते हुए प्रशासन भी चेतावनी जारी कर चुका है कि बिना उचित तैयारी के ऐसी यात्रा करना खतरे से खाली नहीं।
अब सभी की निगाहें मौसम पर टिकी हैं—क्या कुदरत की मार के बीच कोई चमत्कार लापता युवक को बचा पाएगा?