रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —
-बुशहर बॉक्सिंग क्लब द्वारा चलाई गई मुहिम ‘नशा छोड़ो खेल खेलो’
मशाल यात्रा आज रामपुर पहुंची। इस से पूर्व यात्रा ने रामपुर की सभी 52
पंचायतों में पहुंचकर नशे के खिलाफ लोगो को सजग किया। आज रामपुर में
प्रशासन की मौजूदगी में ओलंपिक खिलाड़ी आशीष चोधरी की अगुवाई में मशाल
यात्रा पाट बांग्ला मैदान से रामपुर बाजार की परिक्रमा करते हुए चौधरी
अड्डे पहुंची। इस यात्रा में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों
छात्रों ने भी हिस्सा लिया। हिमाचल में नशे का प्रचलन युवाओं में तेजी से बढ़ता देख
बुशहर बॉक्सिंग क्लब रामपुर ने एक मुहिम नशा छोडो खेल खेलो के नाम से
चलाई है। ताकि लोगों में नशे के खिलाफ जागरूकता उत्पन्न हो। इस की विधिवत
शुरुआत 26 जनवरी से हुई और रामपुर उपमंडल के सभी 52 पंचायतों में मशाल
यात्रा निकाली गई। प्रशासन और पुलिस की भागीदारी से इस यात्रा को प्रभावी
बनाते हुए लोगों को नशे से युवाओ में पड़ रहे दुष्प्रभाव से अवगत कराया
गया। और यह भी बताया गया की अगर समय पर लोगो में जागरूकता नहीं आई तो
युवा और बच्चे तेजी से नशे के गिरफ्त में आ कर समाज बर्बादी की ओर बढ़ने
वाला है। मशाल यात्रा रामपुर पहुँचने के बाद रामपुर पाट बांग्ला
मैदान से ओलंपिक खिलाड़ी आशीष चौधरी की अगवाई में रामपुर बाजार होते
हुए चौधरी अड्डे पहुंची। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण
संस्थानों के सैकड़ों बच्चों ने भी हिस्सा लिया। मशाल यात्रा के दौरान
नशा छोड़ो खेल खेलो के नारेबाजी खूब गुंजी। इस मशाल यात्रा की
समाप्ति के साथ 23 फरवरी से राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता
रामपुर में होगी। जिसका विधिवत शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण
मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे।
एसडीएम रामपुर सुरेंदर मोहन ने बताया नशे से युवाओ को दूर रखने
के लिए सन्देश गांव गाँव तक पहुंचना था। ताकि लोगो की सहभागिता से नशे
ख़ास कर चिट्ठा को रोका जा सके। उन्होंने बताया 26 जनवरी से मशाल
यात्रा शुरू की गई थी। इस में सभी संस्थानों की सहभागिता रही। मशाल
यात्रा के बाद राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता भी कराइ जा रही
है। इस से युवाओ में उत्साह और खेलो के प्रति आकर्षण बड़े।
डीएसपी रामपुर चन्दर शेखर ने बताया हर एक व्यक्ति तक नशे के खिलाफ
सन्देश पहुंचाने के लिए मुहीम चलाई गई है। ताकि लोग नशे से दूर रहे।
उन्होंने बताया बीते एक महा में शिमला ज़िले में जो मादक द्रव्य निषेध
अधिनियम के तहत मामले हुए है उस में रामपुर में सब से ज्यादा है। क्योकि
पुलिस ने भी प्रयास है। नशे से युवाओ को दूर करने के लिए और युवाओ में
खेलो के प्रति सजगता लाने के लिए राष्ट्रीय सत्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता
कराइ जार ही है।