तुनुहट्टी (न्यूज व्यूज पोस्ट): हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को 2.27 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बिहार के पश्चिम चंपारण जिले का निवासी है, जो देर रात पठानकोट से चम्बा की ओर आ रहा था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 12 बजे मुख्य आरक्षी अरविंद थापा की अगुवाई में पुलिस टीम तुनुहट्टी चैक पोस्ट पर नियमित जांच कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक सवार को जब जांच के लिए रोका गया, तो वह घबराहट में आ गया, जिससे पुलिस को संदेह हुआ। संदेह के आधार पर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से 2.27 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपी की पहचान जसवीर खारवाल पुत्र किशोरी खारवाल, निवासी गांव घुसरी, डाकघर कटिहार, जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लेकर चुवाड़ी थाना में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
डीएसपी चुवाड़ी योगराज चंदेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह नशे की खेप कहां से लाया था और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य के लिए किया जाना था। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि उसके किसी नेटवर्क या गैंग से जुड़ाव हैं या नहीं।
यह कार्रवाई चम्बा पुलिस की सतर्कता और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान की सक्रियता को दर्शाती है। सीमावर्ती इलाकों में लगातार पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी से नशा तस्करों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।