पावंटा साहिब ( न्यूज व्यूज पोस्ट)।
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पावंटा साहिब उपमंडल स्थित शिवपुर क्षेत्र के प्राचीन चिंतपूर्णी मंदिर से मंगलवार सुबह एक साधु का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान करीब 65 वर्षीय सोमगिरी के रूप में हुई है, जो पिछले कई वर्षों से मंदिर परिसर में ही तपस्या में लीन थे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमगिरी रोजाना मंदिर परिसर की साफ-सफाई और पूजा-अर्चना में जुटे रहते थे। मंगलवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, तो साधु का शव परिसर में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, साधु के शव पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है और हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
पुलिस कर रही हर पहलु से जांच
थाना प्रभारी ने बताया कि केस की गहनता से जांच की जा रही है। मंदिर परिसर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
अगर आप चाहें तो इसमें घटनास्थल की तस्वीरें, पुलिस या चश्मदीद के बयान, या संदिग्ध परिस्थितियों का और विवरण भी जोड़ा जा सकता है।