शिमला, 02 अप्रैल , न्यूज व्यूज पोस्ट।
प्रदेश में विकास की गति को तेज करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज अपने गृह क्षेत्र जुब्बल-नावर-कोटखाई में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इनमें सबसे प्रमुख चामशु पुल है, जो लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा। मंत्री ने कहा कि यह पुल जुब्बल और रोहड़ू को जोड़ने का काम करेगा और रावीं, भोलाड़ व मांदल पंचायतों के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। इससे पब्बर नदी के किनारे बसे किसानों को भी आवागमन में सहूलियत मिलेगी। पुल बनने से सरस्वती नगर पुल पर वाहनों का दबाव कम होगा।
स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए मंत्री ने कहा कि यह पुल क्षेत्र में कनेक्टिविटी और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देगा।
ग्रामीण सड़कों का भी मिला तोहफा
शिक्षा मंत्री ने 67 लाख रुपये की लागत से बनी अंटी सभाड़-धारकोटी सेरटी सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह सड़क न केवल लोगों की आवाजाही को सुगम बनाएगी, बल्कि किसानों के लिए अपनी फसल को बाजार तक पहुंचाना भी आसान होगा।
इसके अलावा, मंत्री ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में क्षेत्र में 15 नई सड़कों का निर्माण हुआ है, और पंद्राणु व सोलंग क्षेत्र में छह सड़क परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। साथ ही, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पंद्राणु, नंदपुर, दखरेंटू और राथल स्कूलों के नए भवनों का निर्माण भी जारी है।
गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में संयुक्त निदेशक, उप निदेशक, कॉलेज प्रिंसिपल, स्कूल प्रिंसिपल, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीजीटी के हजारों पदों को भरा गया है।
सरकार ने स्कूली शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्री-नर्सरी से 12वीं तक के लिए अलग निदेशालय और कॉलेज शिक्षा के लिए अलग निदेशालय स्थापित किया है। इससे प्रशासनिक दक्षता बढ़ेगी और छात्रों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।
हिमाचल शिक्षा रैंकिंग में सबसे ऊपर
मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था 20वें स्थान से भी नीचे चली गई थी। लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से “असर” रिपोर्ट में हिमाचल अब पहले स्थान पर है।
प्रदेश सरकार मेधावी छात्रों और शिक्षकों को विदेश यात्रा पर भी भेज रही है ताकि वे आधुनिक शिक्षा प्रणाली को समझकर उसे प्रदेश में लागू कर सकें।
नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई
नशे की बढ़ती समस्या पर मंत्री ने कहा कि सरकार इस खतरे को रोकने के लिए पूरी तरह संकल्पबद्ध है। पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है और युवाओं को इस जाल से बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
माँ दुर्गा के चरणों में शीश नवाया
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर हाटकोटी स्थित माँ दुर्गा मंदिर पहुंचे और आशीर्वाद लिया। उन्होंने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
यह रहे उपस्थित
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, हिमफेड निदेशक भीम सिंह झौटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, बीडीसी सदस्य बलबीर पोश्टा, तहसीलदार जुब्बल, खंड विकास अधिकारी जुब्बल सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।