पिओ। न्यूज़ व्यूज पोस्ट— जिला किन्नौर के ग्राम पंचायत किल्बा में “चलो गाँव की ओर” अभियान के तहत ”बूथ जोड़ो यूथ जोड़ो” कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निगम भंडारी एवम किन्नौर यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने दौरा किया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से किल्बा गांव के रामपाल नेगी उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी किन्नौर, प्रताप नेगी बीडीसी सदस्य, सुनील नेगी उप प्रधान ग्राम पंचायत किल्बा, जितेंद्र कुमार पूर्व बीडीसी सदस्य, हरी सिंह पूर्व बुथ अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी किल्बा, बायोमटिंग स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष राज भगत नेगी, लोकेंद्र सिंह बुथ अध्यक्ष युवा कांग्रेस किल्बा, युवा कांग्रेस जिला महासचिव सचिन (monty),
नवीन बिष्ट जिला सचिव, अखिल बिष्ट सचिव कल्पा ब्लॉक, अधिवक्ता असीम नेगी,आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के साथ आए युवा कोंग्रेस किन्नौर प्रभारी बिनु बांशटू , प्रदेश महासचिव छेरिंग नेगी , जिला उपाध्यक्ष किरण पांगटू ,जिला प्रवक्ता अजय ठाकुर,जिला महासचिव अनिल नेगी, नवीन चारस,विशाल नेगी,अजिंदर ढेरू,और युवा कोंग्रेस के अन्य साथी मौजूद रहे। इस बैठक में विशेष रूप से हिमाचल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष निगम भण्डारी ने लोगों की समस्याएं सुनी और बेरोजगारी, महंगाई, आदि मुद्दों पर खुल कर चर्चा की । उन्होंने हिमाचल और केंद्र सरकार की किसान विरोधी, जन कल्याण विरोधी, सरकारी कर्मचारी विरोधी नीतियों और विफलताओं को जनता के समक्ष रखा।
उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब जाग चुकी है और अपने हितों के लिए खुल कर लड़ रही है चाहे फिर वो किसान बागवानी आंदोलन हों या फिर अग्निवीर के विरोध में आंदोलन,या फिर पुलिस पेपर लीक मामला,या ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कर्मचारियो का आंदोलन या फिर करुणामुलक संघ का 380 दिनों से चला आ रहा संघर्ष । हिमाचल सरकार इन सभी मुद्दों पर विफल रही है और बहुत जल्द आने वाले विधान सभा चुनावों में हिमाचल की जनता इसका जवाब उन्हें सत्ता से बाहर करके देगी।
इसी दौरे में “यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो” कार्यक्रम के तहत युवाओं ने प्रदेश अध्यक्ष नेगी निगम भंडारी के समक्ष युवा कोंग्रेस का दामन थामा।