चम्बा, 24 जुलाई , न्यूज व्यूज पोस्ट।
— हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के तीसा-बोंदेड़ी मार्ग पर बुधवार रात एक दर्दनाक हादसे में स्थानीय युवक की जान चली गई। बोंदेड़ी निवासी खेमराज (पुत्र बृजलाल) की कार अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खेमराज तरेला से बोंदेड़ी की ओर लौट रहा था। रात के अंधेरे में जब उसका वाहन निखांजू नामक स्थान के पास पहुंचा तो अचानक नियंत्रण बिगड़ गया और कार सीधे खाई में जा गिरी। गिरते हुए वाहन ने गांव में बने एक शैड को भी टक्कर मार दी।
हादसे की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खाई में उतरकर खेमराज को गंभीर हालत में बाहर निकाला। उसे तत्काल तीसा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम चुकी थीं। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रशासन की त्वरित राहत,
तहसीलदार चुराह अशिष ठाकुर ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत राशि जारी कर दी गई है।
एसडीपीओ सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की मांग,
ग्रामीणों ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रशासन से इस सड़क पर सुरक्षा रेलिंग लगाने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।