चंबा | न्यूज व्यूज पोस्ट।
हिमाचल प्रदेश का चंबा जिला एक बार फिर से प्रकृति के प्रकोप की चपेट में आ गया है। रविवार रात से जारी तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भरमौर उपमंडल की ग्राम पंचायत चढ़ी के गांव सूताह में भारी बारिश के बाद अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे एक घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया। मलबे की चपेट में आने से एक महिला और एक पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई।
स्थानीय लोगों ने जब हादसे की आवाज सुनी, तो तुरंत बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंच चुकी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
चुराह उपमंडल में बादल फटा, पुल बहा, सड़कें ठप
इसी बीच चंबा जिले के चुराह उपमंडल से बादल फटने की खबर आई है। पंगोला-थल्ली सड़क मार्ग पर बनी पुली तेज बहाव में बह गई है। वहीं चंबा-तीसा मुख्य मार्ग नकरोड़ और पंगोला नाले के पास मलबा आने से पूरी तरह बंद हो गया है।
ग्राम पंचायत नेरा के रलहेरा गांव के पास नाले में अचानक बाढ़ आने से खेतों और मक्के की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई किसान अपने खेतों में खड़ी फसल को बचाने की कोशिश में जुटे रहे, लेकिन तेज बहाव के कारण अधिकतर फसलें नष्ट हो गईं।
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों को सतर्क रहने की अपील
चंबा जिला प्रशासन ने लगातार बारिश को देखते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। नदी-नालों के किनारे न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
मुख्य बिंदु:
भरमौर के सूताह गांव में भूस्खलन, दो लोगों की मौत
चुराह में बादल फटने से पुल बहा, सड़कें बंद
रलहेरा गांव में खेतों और फसलों को बड़ा नुकसान
प्रशासन अलर्ट मोड में, राहत कार्य जारी