चंबा (न्यूज व्यूज पोस्ट ), 4 मई: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात उपमंडल की रायपुर पंचायत में रविवार रात को अचानक आई बाढ़ ने एक बुजुर्ग भेड़पालक की जान ले ली। साथ ही उसकी करीब 60 भेड़-बकरियां भी तेज बहाव में बह गईं।
अचानक आई बाढ़ में अमरो की मौत
घटना रायपुर पंचायत के अंतर्गत चेली गांव के पास बलोह नाले की है। रविवार रात ऊपरी इलाकों में हुई मूसलधार बारिश से नाले में अचानक पानी आ गया। इस दौरान गांव चेली निवासी अमरो (70) पुत्र फिनू राम अपनी भेड़-बकरियों को नाले के किनारे चरा रहा था। बाढ़ की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन व पंचायत ने लिया घटनास्थल का जायजा
सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान राजमल, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को तलाशा गया और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को तत्काल राहत के तौर पर ₹25,000 की सहायता राशि दी गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी अमरो के साथी भेड़पालक ने दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।