चंबा। न्यूज व्यूज पोस्ट। हिमाचल प्रदेश के चम्बा डलहौजी-बनीखेत मार्ग पर स्थित निजी होटल के जनरल मैनेजर की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए घटना की सीबीआई जांच की मांग उठाई है। परिजनों ने घटना में होटल के एक कर्मचारी की भूमिका पर संदेह जाहिर की है। परिजनों का आरोप है कि होटल का एक कर्मचारी लगातार आरोपियों के संपर्क में था। आरंभिक जांच के दौरान इस होटल कर्मचारी ने परिजनों को गुमराह करने का प्रयास किया। गुरुवार को मृतक राजिंद्र कुमार के शव का मेडिकल कालेज चंबा में फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम की देखरेख में पोस्टमार्टम करवाया गया। दोपहर बाद राजिंद्र कुमार का हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक अंतिम संस्कार भी कर दिया। राजिंद्र कुमार की दुखद मौत पर डलहौजी कैंट के कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद रखीं। हत्या मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने आरोपी पुलिस जवानों का मेडिकल करवाने की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं।
उल्लेखनीय है कि नववर्ष की रात्रि बनीखेत के एक निजी होटल में पुलिस जवानों की होटल स्टाफ से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस दौरान पुलिस जवान होटल के फ्रंट आफिस इंचार्ज से उलझ पड़े। पुलिस जवानों व फ्रंट आफिस इंचार्ज को उलझता देख जीएम राजिंद्र कुमार बीच-बचाव के लिए आगे आए।