घुमारवीं (बिलासपुर)।न्यूज व्यूज पोस्ट।
बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल में गुरुवार देर शाम एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। एसबीआई मोरसिंघी शाखा के मैनेजर व पूर्व सैनिक विपन ठाकुर (42) का शव उनकी कार के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। मौत के हालात इतने रहस्यमय हैं कि पुलिस भी फिलहाल यह तय नहीं कर पा रही कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का।
मूल रूप से भपराल गांव के निवासी विपन ठाकुर भारतीय सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत थे। गुरुवार शाम करीब 7 बजे उनका शव नेशनल हाईवे-103 पर बल्लू कस्बे के पास खड़ी कार में मिला, जो घुमारवीं से लगभग 3 किलोमीटर दूर है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक का चेहरा और मुंह प्लास्टिक के लिफाफे व टेप से पूरी तरह लिपटा हुआ था। मुंह में हीलियम गैस सिलेंडर की पाइप लगी हुई थी और सिलेंडर का रेगुलेटर खुला हुआ था। यह दृश्य इतना चौंकाने वाला था कि मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए।
राहगीरों और स्थानीय लोगों ने कार को लंबे समय तक एक ही स्थान पर खड़ा देखा तो शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घुमारवीं थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घटनास्थल को सील कर फोरेंसिक टीम को बुलाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर भेजा।
पुलिस की जांच जारी
एसएचओ घुमारवीं ने बताया कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। यह आत्महत्या भी हो सकती है या फिर किसी ने हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की हो। सच्चाई का पता फोरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विपन ठाकुर बुधवार को बैंक में ड्यूटी करने के बाद घर नहीं लौटे थे। उनकी अचानक मौत से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि पूरा घुमारवीं क्षेत्र सदमे में है।