घुमारवीं, 25 जुलाई | न्यूज व्यूज पोस्ट।
नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसते हुए घुमारवीं पुलिस ने एक और बड़ी सफलता अर्जित की है। मलयावर लिंक रोड के समीप चल रही नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन से तीन युवकों को धर दबोचा और उनके कब्जे से 30.1 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
यह कार्रवाई बीती रात उस समय हुई जब पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। शक के आधार पर जब एक कार को रोका गया तो उसमें सवार तीन युवक घबरा गए। तलाशी लेने पर चिट्टा बरामद हुआ, जो इन युवकों के मादक मंसूबों को उजागर करने के लिए काफी था।
गिरफ्तार युवकों की पहचान इस प्रकार हुई है:
🔸 प्रिंस कुमार (29) पुत्र कर्म चंद, निवासी डावण, तहसील बल्ह, जिला मंडी
🔸 राज कुमार (25) पुत्र बृज लाल, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी
🔸 लेख राज (25) पुत्र राकेश कुमार, निवासी कुमी, तहसील बल्ह, जिला मंडी
तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना घुमारवीं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और समाज के सहयोग से इसे जड़ से खत्म किया जाएगा।