शिमला, 28 सितंबर / न्यूज़ व्यूज पोस्ट —
निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग डॉ पंकज ललित ने जानकारी देते हुए बताया कि भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश 30 सितम्बर 2022 से 2 अक्तूबर 2022 तक प्रतिदिन सायं 5.30 बजे गेयटी सांस्कृतिक परिसर में शिमला विरासत उत्सव-2022 पर शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश तथा विदेशों में ख्याति प्राप्त शास्त्रीय संगीत कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
उन्होंने बताया कि दिनांक 30 सितम्बर को उस्ताद वासीफुद्दीन डागर (पदम श्री)-धुपद गायन तथा पं० उल्हास कशालकर (पद्म श्री ) – शास्त्रीय गायन, दिनांक 1 अक्तूबर को पं० तेजेन्द्र मजूमदार सरोद वादन तथा पं० साजन मिश्रा (पदम विभूषण) – शास्त्रीय गायन एवं दिनांक 2 अक्तूबर को पं० शुभेन्द्र राव एवं सास्किया राव सितार एवं चलो वादन तथा कौशिकी चक्रवर्ती-शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देंगे।