उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज उपायुक्त कार्यालय परिसर के रोजना हॉल में 2 अक्टूबर गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की। उन्होंने बताया कि इस दौरान भजन कार्यक्रम सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा किया जाएगा।
प्रता प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत शिमला अथवा इसके आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें क्षेत्र का निर्धारण जल्द कर दिया जाएगा ।इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए किए जाने वाले कार्यों के प्रति संबद्ध विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था राहुल चौहान, सहायक आयुक्त उपायुक्त डॉक्टर पूनम, उप मंडल अधिकारी शहरी भानु गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी अनिल सहित विभिन्न खेल टा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित ।
