स्वारघाट । न्यूज व्यूज पोस्ट
: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। बिलासपुर पुलिस की स्पैशल डिटेक्शन टीम ने वीरवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गंभरौला पुल के पास पुराने चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर नाके के दौरान कार सवार दो युवकों को 7.21 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गाड़ी रोकने के बजाय भागे, लेकिन पुलिस ने दबोचा
जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक कार (एचपी 82-2388) को रुकने का इशारा किया गया, जिसमें दो युवक सवार थे। लेकिन उन्होंने गाड़ी रोकने की बजाय भागने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उनका पीछा किया। कुछ दूरी पर आरोपी कार छोड़कर सड़क के नीचे भागने लगे, लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें धर दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 7.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान ऋषभ शर्मा (24) पुत्र दिवाकर शर्मा, निवासी गांव सनोह, जिला मंडी और आर्यन (20) पुत्र याकूब, निवासी गांव डडोह, जिला मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस कर रही है गहन जांच
डीएसपी मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी यह नशे की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां सप्लाई किया जाना था। पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर रही है और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।