रामपुर बुशहर, 19 जनवरी । न्यूज व्यूज पोस्ट/
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सराहन शाखा के तहत वीरवार को क्लै गांव में वित्तीय साक्षरता पर ग्राम स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया, जो कि नाबार्ड द्वारा प्रायोजित था। शाखा प्रबंधक एमआर विमल एवं कार्यकारी सहायक सतीश रस्तोगी की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में 46 से ज्यादा लोग मौजूद थे। जिसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल बैंक ऐप, हिम्पेसा और अन्य के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर नवजीत ठाकुर, शमशेर, नम्मी, सुषमा आदि मौजूद रहे।