रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट /
शिमला जिला के रामपुर विधान सभा हलके से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौल सिंह नेगी ने 15/20 क्षेत्र से चुनाव अभियान शुरू किया है। इस अभियान में उन के साथ मंडल के महामंत्री जगदीश महत्ता , सबेर चंद, सुमन बिष्ट, वीना परमार, गोपाल बंसल अनूसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष , मंडल के उपाध्य, विजय शर्मा, सोहन लाल ठाकुर व भाजपा के पदाधिकारी भी शमिल रहे। उन्होंने इस दौरान लोगो से कहा दूर दराज तक विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए एक बार उन्हें मौका दे। इस बार रामपुर के लोग रिवाज बदल कर देखे। इस दौरान लोगो ने कौल नेगी द्वारा पूर्व में क्षेत्र विकास के लिए किए गए प्रयासों की भी सराहना की और कहा कौल नेगी का दूर दराज के लोगो तक संपर्क लोगो की सेवा के प्रति सजगता को दर्शाता है।