रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
।शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ननखड़ी के ग्राम पंचायत खमाड़ी के ग्राम आदर्शनगर,करोली,चमाडा,धाँशा,ग्राम पंचायत मझोली टिप्पर के कंन्द्रेरी,सुरड़ बजेतली,मतैकली व ग्राम पंचायत शोली के गांव-2 जाकर जनता से सवंाद करते हुए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करते हुए भारी मतों से विजयी बनाने के लिए आशीर्वाद एवं समर्थन मांगा !उन्होंने कहा रामपुर-ननखड़ी क्षेत्र की जनता परिवर्तन मांग रहीं है,परिवर्तन प्रकृति का नियम है,इसलिए रामपुर में परिवर्तन होना समय की मांग है,, उन्होंने कहा वें जनता के बीच विकास के काम के आधार पर जनता से समर्थन की अपील कर रहें है,भाजपा प्रत्याशी कौल सिंह नेगी पिछले तीन दिनों से ननखड़ी क्षेत्र में प्रचार में डटे हुए है।,
उन्होंने कहा केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का लाभ आज समाज का हर वर्ग उठा रहा है,
उन्होंने कहा जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य किये है,
उन्होंने कहा रामपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इस बार ठान लिया है कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर नया इतिहास बनाएंगे!
जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने अपार जनसमर्थन एवं स्नेह के लिए लोगों का आभार जताया!